देवबंद -सहारनपुर  नगरपालिका देवबंद का स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 केवल और केवल खंबों पर लगे होर्डिंग्स के जरिये हो रहा है .....

 


 



जी हाँ ये फोटो और वीडीओ देखिये ये देवबंद की पाँश कालोनी टीचर कालोनी से सटी वेद विहार की है ऐसे हो रहा है देवबंद में  स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 की हकीकत


 गौरतलब है धरातल पर नगरपालिका परिषद देवबंद का स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 कही नजर नही आ रहा है 



यहाँ ये भी बताना जरूरी है कि  नगर की जनता ने कई बार माँ श्री त्रिपुर बाला सुंदरी मेला मैदान मे स्थित शहीद स्मारको से गौबर हटवाने का आग्रह किया है परन्तु आज तक नगरपालिका परिषद देवबंद ने  शहीद स्मारको के आसपास पडा गौबर नही उठाया गया है.....



और रही सही कसर मेला मैदान मे खडे ट्रक पूरी कर देते है जो मेला मैदान के साथ साथ मंदिर पर जाने वाले  सडक मार्ग को  भी गंदा कर देते है


जबकि इन ट्रको ने सडक के बराबर बनी फुटपाथ को भी पूरी तरह से तोड दिया है


 लेकिन नगरपालिका के कर्मचारी और आला  अधिकारीयों ने आज तक इनके खिलाफ कोई कारवाई नही की है


और तो और  नगरपालिका कर्मचारी और आला अधिकारी मंदिर मैदान और शहीद स्मारक की तरफ जब आते है तो  नजरों पर काला चश्मा और कानों मे मोम डाल लेते है .....


जबकि होना तो ये चाहिए कि कम से कम ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण श्री त्रिपुर माँ बाला सुंदरी जाने वाला मार्ग,, मेला मैदान,, और शहीद स्मारको के आसपास तो सफाई व्यवस्था पूरी तरह चाक चौंबंद होनी चाहिए


 क्योकि यहाँ पर हर दिन यात्रियों से भरी गाडियाँ आती और जाती है जो श्रद्वालु मंदिर आते है


 


 वो देवबंद की क्या पहचान साथ लेकर जाते होगे .....