लेखपालों को शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई हैं सुविधाएं एवं लाभ... एडीएमई अमित सिंह
------------------------------------------------------------------------------
मुजफ्फरनगर- 26 दिसम्बर प्राप्त समाचार के अनुसार अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि शासन द्वारा समय समय पर लेखपालांे को सुविधाए एवं लाभ दिये गये है। उन्होने बताया कि सभी लेखापालांे को स्मार्टफोन उपलब्ध कराते हुए संचालन का प्रशिक्षण दिया गया। ई-डिस्ट्रिक्ट योजना के अन्तर्गत सभी लेखपालांे का लैपटाॅप उपलब्ध कराते हुए उसकी भी संचालन प्रशिक्षण दिया गया है। जन सुविधा केन्द्रों पर दी जा रही शासकीय सुविधाआंे मंे आय, जाति, निवास प्रमाणपत्रों के आवेदन पत्रों की प्रिंटिग पर होने पर होने वाले व्यय की प्रतिपूर्ति लेखपालांे का अनुमन्य किया गया है। लेखपालांे को आधारभूत सुविधाए अनुमन्य किये जाने हेतु प्रति तहसील 10 लाख रूपये प्रयोक्ता प्रभार से खर्च किये जाने की सुविधा/अनुमति प्रदान की गई है। मा0 परिषद द्वारा लेखपालांे की शीघ्र प्रोन्नति हेतु राजस्व निरीक्षकों के 1409 अतिरिक्त पदों के सृजन का प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया गया है। शासन स्तर पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जा रहा है। उन्होने बताया कि लेखपालो को प्रोन्नति के लिए वर्ष 2015 व वर्ष 2016 में क्रमशः 1808 एवं 500 (कुल 1808) राजस्व निरीक्षकों के अतिरिक्त पद सृजित किये गये है। उन्होने बताया कि प्रदेश में किसी भी संवर्ग में अल्प अवधि में इतनी संख्या में पदो का सृजन नही किया गया है।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि चयन वर्ष 2016-2017 एवं 2017-18 की रिक्तियों के सापेक्ष 2521 कार्मिकों को राजस्व निरीक्षक के पद पर प्रोन्नति की गयी है। लेखपालों क उनके निजी अनुरोध पर 29-06-2019 में 279 तथा 13-12-2019 को 364 (कुल 643) लेखपालों का उनके गृह मण्डल में (गृह जनपद को छोडकर) स्थानान्तरण किया गया। वर्ष 2019 में लगभग 11000 सीधी भर्ती के चयनित प्रशिक्षु लेखपालों को अर्हकारी परीक्षा का परीक्षाफ
लेखपालों को शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई हैं सुविधाएं एवं लाभ... एडीएमई अमित सिंह